भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के महान कलाकारों में से एक, कमल हासन (Kamal Haasan) ने सिनेमा जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है। वे एक एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, सिंगर और स्क्रीनराइटर भी हैं। 7 नवंबर 1954 को जन्मे कमल हासन (Kamal Haasan Age - 69 years) ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी और धीरे-धीरे एक लीड एक्टर के रूप में पहचान बनाई।
कमल हासन की पहली मूवी और फिल्मी करियर
कमल हासन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1960 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म Kalathur Kannamma से की थी। इस फिल्म में उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए उन्हें President's Gold Medal भी मिला। इसके बाद उन्होंने तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में काम किया। उनकी कुछ सुपरहिट मूवीज में Nayakan, Indian, Dasavatharam, Vishwaroopam और Pushpaka Vimana शामिल हैं।
कमल हासन इन कल्कि (Kamal Haasan in Kalki)
हाल ही में, कमल हासन ने मणि रत्नम की आगामी फिल्म Kalki 2898 AD में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। कमल हासन का लुक इस फिल्म में बिलकुल अलग और अनोखा होगा, जिससे फैंस काफी उत्साहित हैं।
कमल हासन की पत्नी (Kamal Haasan Wife) और परिवार
कमल हासन की शादी वाणी गणपति से हुई थी, लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने सारिका से शादी की, लेकिन यह शादी भी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और दोनों अलग हो गए।
कमल हासन की बेटियां (Kamal Haasan Daughter)
कमल हासन की दो बेटियां हैं - श्रुति हासन और अक्षरा हासन। श्रुति हासन एक मशहूर एक्ट्रेस, सिंगर और कंपोजर हैं, जिन्होंने कई हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है। वहीं, अक्षरा हासन भी एक्ट्रेस और असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में इंडस्ट्री में काम कर रही हैं।
कमल हासन की कुल संपत्ति (Kamal Haasan Net Worth)
कमल हासन की कुल संपत्ति 150 मिलियन डॉलर से ज्यादा बताई जाती है। वे सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि डायरेक्शन, प्रोडक्शन और विज्ञापनों से भी अच्छी कमाई करते हैं। साथ ही, उन्होंने Makkal Needhi Maiam (MNM) नाम से एक राजनीतिक पार्टी भी बनाई है।
कमल हासन का जन्मदिन (Kamal Haasan Birthday)
कमल हासन का जन्म 7 नवंबर 1954 को तमिलनाडु के परमकुडी में हुआ था। हर साल उनके फैंस इस दिन को खास तरीके से सेलिब्रेट करते हैं।
कमल हासन एक लेजेंडरी एक्टर हैं, जिन्होंने अपने टैलेंट से भारतीय सिनेमा को एक नई ऊंचाई दी है। उनकी हर फिल्म में कुछ नया और अनोखा देखने को मिलता है। उनकी एक्टिंग स्किल्स, डायरेक्शन और फिल्ममेकिंग के प्रति जुनून ने उन्हें साउथ इंडियन और बॉलीवुड इंडस्ट्री का सबसे बड़ा सितारा बना दिया है।
इसे भी देखे -pawan
kalyan jivan parichay