• OpenAI के CEO Sam Altman ने गुरुवार को बताया कि इस हफ्ते लॉन्च हुए ChatGPT के नए इमेज-जनरेशन फीचर का वायरल यूज कंपनी के सर्वर्स पर भारी पड़ रहा है।
• उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, "यह बहुत मजेदार है कि लोग ChatGPT में इमेजेस को इतना पसंद कर रहे हैं, लेकिन हमारे GPUs पिघल रहे हैं।"
• खासतौर पर, Anime-style renderings और यूजर्स की अपलोड की गई फोटोज़ को AI के जरिए एडिट करके बनाए गए इमेजेस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
• इस भारी लोड को देखते हुए OpenAI ने अस्थायी रूप से इस फीचर के उपयोग को सीमित करने का फैसला किया है।
OpenAI ने लगाए Usage Limits
• OpenAI के इस नए इमेज-जनरेशन फीचर का Tuesday को डेब्यू हुआ था, जिसे ChatGPT में नेचुरल इमेज क्रिएशन के लिए डिजाइन किया गया है।
• यह टूल हाई-क्वालिटी इमेजेस बनाने में सक्षम है, जैसे कि Diagrams, Infographics, Logos, Business Cards और Stock Photos।
• यह फीचर किसी भी इमेज को एडिट करने या आर्ट में कन्वर्ट करने की क्षमता भी रखता है, जैसे कि Custom Pet Painting या Professional Headshot Editing।
• फिलहाल, यह फीचर ChatGPT PLUS, Pro, और Team यूजर्स के लिए Tuesday से उपलब्ध हो गया है, जबकि ChatGPT Enterprise और Edu यूजर्स को अगले हफ्ते तक एक्सेस मिलेगा।
Dall-E से लेकर ChatGPT तक का सफर
• OpenAI की इमेज-जनरेशन टेक्नोलॉजी की शुरुआत 2021 में Dall-E मॉडल से हुई थी, जो AI से बनी इमेजेस के पहले पॉपुलर जनरेटर में से एक था।
• 2023 में इसे ChatGPT में इंटीग्रेट कर दिया गया, जिससे यूजर्स AI के जरिए कस्टम इमेजेस बना सकते हैं।
• OpenAI CEO ने यह भी कहा कि जल्द ही ChatGPT Free Tier यूजर्स को भी हर दिन तीन इमेजेस जनरेट करने की सुविधा मिलेगी।
इस तरह, AI के बढ़ते उपयोग के चलते OpenAI को अपनी टेक्नोलॉजी को ज्यादा ऑप्टिमाइज़ करने की जरूरत पड़ रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इस फीचर का लाभ उठा सकें