Aasif Sheikh का नाम आते ही दिमाग में एक हँसमुख चेहरा और शानदार एक्टिंग का ख्याल आता है। उन्होंने अपने करियर में न सिर्फ हँसाया है, बल्कि दिल भी जीते हैं। Aasif Sheikh का एक टीवी शो है "Bhabiji Ghar Par Hain"बोहोत ही फेमस है Aasif Sheikhने बोहोत सी फिल्मो में काम भी किया जिसे लोगो ने बोहोत ही पसंद किया आइये कुछ सुने अनसुने बाते जानते है Aasif Sheikh के बारे में
Aasif Sheikh Age and Fitness
भले ही उनके बालों में हल्की सी सफेदी
झलकने लगी हो, लेकिन उनकी energy
देखकर कोई भी कह देगा – "क्या ये वाकई 60
के हैं?" 11 नवम्बर 1964 को जन्मे Aasif आज भी उतने ही energetic और फिट हैं जितने अपने यंग दिनों में थे। उनकी personality में वो warmth है, जो उम्र से
नहीं, दिल से आती है अभी हाल ही में Aasif Sheikh देहरादून में सूटिंग के दोरान अचानक वह गिर गए थे और उन्हें सटीका की
समस्या आ रही थी और वो अभी चल भी नहीं प् रहे है लेकिन बोहोत ही जल्द ठीक हो
जायेंगे
Aasif Sheikh Wife and Children
Aasif की personal
life भी उतनी ही खूबसूरत है जितनी उनकी प्रोफेशनल लाइफ। उनकी पत्नी
ज़बा शेख एक graceful और supportive life partner हैं। दोनों के दो प्यारे बच्चे हैं, जिनसे वे बेहद
जुड़े हुए हैं। जब भी काम से फुर्सत मिलती है, वे फैमिली के
साथ क्वालिटी टाइम बिताना पसंद करते हैं – चाहे वो कोई छोटा
सा ट्रिप हो या घर पर बैठकर साथ खाना खाना।
Aasif Sheikh Net Worth and Income
इतने सालों की मेहनत ने उन्हें न
सिर्फ शोहरत दी, बल्कि एक अच्छा-खासा bank
balance भी दिया। बताया जाता है कि उनकी net worth करीब ₹40 करोड़ है। लेकिन जो चीज़ सबसे कीमती है,
वो है लोगों का प्यार और सम्मान – और ये
उन्हें भरपूर मिला है। आज भी वे काम के प्रति उतने ही committed हैं, जैसे करियर की शुरुआत में थे।