Studio Ghibli Image Trend – इंटरनेट पर छाया नया ट्रेंड
अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, तो आपने हाल ही में एक नया इमेज ट्रेंड जरूर देखा होगा – Studio Ghibli-style images! ChatGPT के नए इमेज जनरेशन फीचर ने इस स्टाइल को इतना पॉपुलर बना दिया है कि हर कोई इसे ट्राई कर रहा है।
OpenAI के COO Brad Lightcap ने एक पोस्ट में बताया कि सिर्फ पिछले मंगलवार से अब तक 130 मिलियन यूजर्स 700 मिलियन से ज्यादा इमेजेस बना चुके हैं। इससे साफ पता चलता है कि ChatGPT का यह फीचर यूजर्स को कितना पसंद आ रहा है।
AI Adoption in India – भारत बना सबसे तेजी से ग्रो करने वाला मार्केट
OpenAI के CEO Sam Altman ने भी भारत की इस ग्रोथ को लेकर अपनी राय दी और कहा, "भारत में AI एडॉप्शन तेजी से बढ़ रहा है, और यह देखना वाकई शानदार है। हमें भारतीय यूजर्स की यह क्रिएटिविटी और एक्सपेरिमेंट करने की आदत बहुत पसंद आ रही है। सच कहें तो, भारत दुनिया को पीछे छोड़ रहा है।"
Altman ने यह भी बताया कि जब 2022 में ChatGPT लॉन्च हुआ था, तब इसे 1 मिलियन यूजर्स तक पहुंचने में एक महीना लगा था। लेकिन अब सिर्फ एक घंटे में 1 मिलियन नए यूजर्स जुड़ रहे हैं!
ChatGPT New Image Feature – आखिर नया क्या है?
पहले भी ChatGPT में इमेज जनरेशन की सुविधा थी, लेकिन वह DALL-E 3 मॉडल पर डिपेंड थी। अब OpenAI ने GPT-4o के साथ इस फीचर को और भी एडवांस बना दिया है, जिससे इमेज जनरेशन पहले से तेज और बेहतर हो गया है।
अब यूजर्स को ज्यादा हाई क्वालिटी, अलग-अलग स्टाइल और ज्यादा कंसिस्टेंसी वाली इमेजेस मिल रही हैं। यानी, ChatGPT अब सिर्फ एक AI चैटबॉट नहीं, बल्कि एक पावरफुल क्रिएटिव टूल बन चुका है।
Social Media Trend – Studio Ghibli Images का क्रेज
आज के डिजिटल युग में PPTs, infographics, comics और photorealistic images बनाना पहले से ज्यादा आसान हो गया है। लेकिन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वायरल हो रही हैं Studio Ghibli-style images!
यूजर्स इसे इतना पसंद कर रहे हैं कि अब यह एक मैसिव ट्रेंड बन गया है। हर कोई ChatGPT की मदद से अपनी खुद की Ghibli स्टाइल इमेज बना रहा है और सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है।
AI Future – आगे क्या हो सकता है?
अगर AI ग्रोथ इसी स्पीड से जारी रही, तो आने वाले समय में ChatGPT सिर्फ इमेज जनरेशन तक सीमित नहीं रहेगा। यह AI हमारे डिजिटल लाइफस्टाइल का एक अहम हिस्सा बन सकता है।
क्या आपने भी ChatGPT का नया इमेज जनरेशन फीचर ट्राई किया? अगर हां, तो हमें बताइए कि Studio Ghibli-style में बनी आपकी सबसे पसंदीदा इमेज कौन सी थी
इसे भी पढ़े -