Reels बन गया है एंटरटेनमेंट का हब
Instagram आज के समय में फोटो और वीडियो शेयरिंग के लिए सबसे पॉपुलर ऐप बन चुका है। यह प्लेटफॉर्म TikTok जैसे कॉम्पिटिटर्स से आगे रहने के लिए लगातार नए फीचर्स पेश कर रहा है। हाल ही में, Instagram ने एक ऐसा ऑप्शन लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स Reels को 2x स्पीड तक चला सकते हैं। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए बस स्क्रीन के राइट या लेफ्ट साइड को लॉन्ग प्रेस करना होगा।
अब 3 मिनट तक के वीडियो कर सकते हैं शेयर
शुरुआत में, Instagram Reels सिर्फ 15 सेकंड के वीडियो पोस्ट करने की सुविधा देता था। लेकिन अब यूजर्स 3 मिनट तक के वीडियो पोस्ट कर सकते हैं। TikTok की तरह, Instagram भी अपने यूजर्स को कम समय में ज्यादा कंटेंट देखने का ऑप्शन देना चाहता है, और Fast Forward फीचर इसी का हिस्सा है।
Viewer engagement को करेगा boost
Reels को Fast Forward करने की यह सुविधा यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। इससे बड़े वीडियो को पूरा देखने की संभावना बढ़ जाती है। चूंकि Reels का मकसद शॉर्ट और एंगेजिंग कंटेंट देना है, यह नया फीचर यूजर्स को ज्यादा समय तक प्लेटफॉर्म पर बनाए रखने में मदद करेगा।
इसे भी पढ़े –