अक्षय कुमार की फिल्म 'Kesari Chapter 2' ने रिलीज़ के दूसरे दिन तक ₹30 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है।
भारत में ₹17.50 करोड़ नेट और ₹21 करोड़ ग्रॉस कमाए गए हैं।
Overseas मार्केट से फिल्म ने $1 million (लगभग
₹9 करोड़) की कमाई की है।
यह इस साल की 7वीं सबसे ज्यादा कमाने वाली
हिंदी फिल्म बन गई है।
Emergency को पीछे छोड़ा, अब ₹100 करोड़ की ओर
'Kesari
Chapter 2' ने कंगना रनौत की फिल्म 'Emergency' के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है।
अब यह फिल्म ₹100 करोड़ क्लब की तरफ तेजी से
बढ़ रही है।
सिर्फ दो दिन में इतना ग्रोथ एक Positive Sign माना जा रहा है।
फिल्म की स्टोरी और स्टार पॉवर इसका बड़ा कारण है।
Domestic और International बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस
भारत
में फिल्म की शुरुआत धीमी रही, लेकिन अब इसमें steady
growth देखा गया है।
International markets में यह और भी बेहतर परफॉर्म कर रही है।
Akshay Kumar की ग्लोबल फैनबेस का इसमें अहम योगदान है।
इसने फिल्म को इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर Momentum दिया है।
Top Hindi Films of 2025 में शामिल
सिर्फ
दो दिनों में ही यह फिल्म 2025
की टॉप हिंदी फिल्मों में शुमार हो चुकी है।
इसने 'Fateh' और 'Emergency' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
Projection के हिसाब से यह जल्द ही 'Diplomat' और 'Deva' को भी पार कर सकती है।
हालाँकि 'Chhaava' और 'Sikandar' को पार करना थोड़ा मुश्किल लग रहा है।
क्या ₹100 करोड़ क्लब में होगी एंट्री?
जैसे-जैसे
फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर ग्रोथ बढ़ रही है, उम्मीद की जा रही
है कि ये ₹100 करोड़ कलेक्शन को जल्दी पार कर जाएगी।
Audience का अच्छा रिस्पॉन्स और वर्ड ऑफ माउथ भी film के फेवर में जा रहा है।
Trade experts मान रहे हैं कि पहला हफ्ता फिल्म के लिए क्रूशियल
रहेगा।
अब तक की परफॉर्मेंस को देखकर कहा जा सकता है कि यह फिल्म साल की एक
मेजर हिट साबित हो सकती है।
Kesari Chapter 2 की कहानी और कास्ट
फिल्म
में Akshay
Kumar ने C. Sankaran Nair का रोल निभाया है,
जो British Rule के खिलाफ कोर्ट में लड़ते
हैं।
R Madhavan ने Neville McKinley का किरदार
निभाया है, जबकि Ananya Panday नजर आई
हैं Dilreet Gill के रोल में।
यह एक Historical Courtroom Drama है जो Jallianwala
Bagh Massacre की सच्चाई उजागर करता है।
इस फिल्म से डायरेक्टर Karan Singh Tyagi ने
अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है।