देशभर के LPG वितरकों ने सरकार को 3 महीने का समय दिया है। उनका कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो nationwide strike होगी। यह चेतावनी भोपाल में हुई एक national convention के बाद दी गई है। Association का मानना है कि मौजूदा कमीशन उनके खर्चों के अनुरूप नहीं है।
₹150 Minimum Commission की मांग
Association ने सरकार को भेजे गए पत्र में कहा है कि
Distribution commission को
₹150 तक बढ़ाया जाए।
बढ़ती operational
cost के चलते ये मांग जायज़ बताई गई है।
इस समय का कमीशन distributors के
खर्च को कवर नहीं करता।
Oil Companies पर लगाए आरोप
पत्र में ये भी कहा गया है कि कुछ oil
companies गलत तरीके अपना रही हैं।
Distributors को non-domestic cylinders बिना मांग के भेजे जा
रहे हैं।
ये बात demand-supply
principle और कानूनी प्रावधानों के खिलाफ है।
Association ने इसे तुरंत बंद करने की मांग की है।
उज्ज्वला योजना में दिक्कतें
Ujjwala Scheme को लेकर भी distributors ने
अपनी परेशानी जताई।
कहा गया कि योजना के implementation में
कई बाधाएं हैं।
Subsidised connections देने में transparency की
कमी है।
इन समस्याओं को भी जल्द सुलझाने की
ज़रूरत है।
देशभर में रसोई गैस सप्लाई पर असर
अगर 3
महीने में कोई समाधान नहीं निकला,
तो LPG Distributors Association अनिश्चितकालीन हड़ताल
पर जाएगी।
इससे पूरे देश में LPG supply बाधित
हो सकती है।
Urban और semi-urban
इलाकों में इसका खासा असर होगा।