Reserve Bank of India (RBI) ने अपनी Master Circular में कहा है कि अब बैंक अपने Overseas Branches या Correspondents के नाम पर Rupee Accounts (Non-Interest Bearing) खोल या बंद कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के लिए अब RBI को पहले से Inform करने की जरूरत नहीं होगी।
हालांकि ये सुविधा सिर्फ Interest-Free Accounts के लिए दी गई है।
इससे Banks को इंटरनेशनल लेवल पर फंड्स हैंडल करने में आसानी होगी।
Pakistani Banks के लिए अलग नियम, RBI से लेनी होगी Special Approval
RBI ने साफ किया है कि Pakistani Banks की Overseas Branches के लिए ये सुविधा General नहीं होगी।
ऐसे मामलों में RBI की Special Approval जरूरी होगी।
इसका कारण है Security और Financial Integrity का ध्यान रखना।
इस तरह RBI अपने Control को Strategic तरीके से बनाए रखना चाहती है।
Non-Resident Bank Account में Deposit और Withdrawal के अलग नियम
RBI ने बताया कि Non-Resident Bank Account में Deposit एक Approved Mode of Payment है।
ये नियम Foreign Currency Transfer के Existing Laws पर आधारित होंगे।
वहीं Withdrawal को Foreign Currency की Remittance माना जाएगा।
इससे जुड़े सभी Transactions को Foreign Exchange Regulations के तहत ही Manage किया जाएगा।
Forex खरीद कर रख सकते हैं फंड, लेकिन Speculation पर रोक
Banks अपने Overseas Correspondents से Market Rates पर Foreign Currency खरीद सकते हैं।
इसका उपयोग India में अपनी जरूरतों के अनुसार Funds Maintain करने के लिए किया जा सकता है।
हालांकि RBI ने सख्त निर्देश दिया है कि कोई भी Speculative Approach Adopt नहीं की जानी चाहिए।
ऐसे मामलों में तुरंत RBI को Inform करना अनिवार्य होगा।
Banking System को मजबूत करने के लिए रखा गया है CCyB
RBI ने पहले भी Banking Sector को मजबूत करने के लिए Capital Buffer की बात की थी।
इसे Countercyclical Capital Buffer (CCyB) कहा जाता है जो Emergency के लिए Ready रखा गया है।
हालांकि RBI ने साफ किया है कि फिलहाल इसकी जरूरत नहीं है।
Current Economic Condition Stable मानी जा रही है, इसलिए अभी इसे Activate नहीं किया जाएगा।
इसे भी पढ़े –
Top
3 Most Searched Stocks on Google Trend