40 की Age के बाद शरीर की सहनशक्ति पहले जैसी नहीं रहती, इसलिए गर्मी का असर जल्दी होने लगता है। ज्यादा Heat सहना मुश्किल हो सकता है और Dehydration, Heat Stroke जैसी परेशानियां बढ़ सकती हैं। ऐसे में, खुद को Healthy और Active बनाए रखने के लिए सही Diet, Hydration और Sun Protection बेहद जरूरी है। छोटी छोटी आदत की वजह से आपसे कही लपर वाही न हो जाये और अगर आप चाहते है की आप फिट रहे तो आपको छोटी छोटी चीजो में ध्यान देना होगा ।
Sunlight और लू से बचने के लिए अपनाएं ये Easy Tips
गर्मी
में बाहर निकलना जरूरी है,
लेकिन बिना Protection के नहीं! कोशिश करें कि
Afternoon 12 से 4 बजे के बीच धूप में
ज्यादा ना निकलें। अगर बाहर जाना ही पड़े, तो Cap या Scarf पहनें और SPF 30+ Sunscreen जरूर लगाएं। हल्के, Cotton और Loose-Fitting
Clothes पहनें ताकि Body Cool रहे और पसीना
जल्दी सूख सके। Hydration का भी खास ख्याल रखें – हर 30-40 मिनट में थोड़ा-थोड़ा Water पीते रहें। छोटे-छोटे Steps आपको गर्मी की
परेशानियों से बचा सकते हैं।
40 के बाद Summer में क्या Eat करें और क्या Avoid करें?
आपकी
Diet
ही आपकी सेहत को गर्मी में Cool रख सकती है।
इसलिए ज्यादा Fresh Fruits, Green Vegetables और Hydrating
Foods को शामिल करें। दही, छाछ और नारियल पानी
आपके Body Temperature को Control करने
में मदद करते हैं। दूसरी तरफ, ज्यादा Spicy, Fried और Oily Foods से बचें क्योंकि ये Digestion को Slow कर सकते हैं और Dehydration का खतरा बढ़ा सकते हैं। Caffeine और Alcohol को भी Limit करें, क्योंकि ये Body
में Water Loss बढ़ा सकते हैं।
Water और Hydration: Summer में खुद को Fresh रखने के Easy Ways
गर्मी
में Body
को Hydrated रखना सबसे जरूरी है। रोजाना कम से
कम 3-4 Liters Water पिएं और अगर पसीना ज्यादा आता है,
तो Electrolytes वाले Drinks भी लें। Lemon Water, Coconut Water और Fresh
Juices Best Options हैं, लेकिन ज्यादा Sugar
वाले Cold Drinks को Avoid करें। Hydration बनाए रखने का एक और Easy तरीका है – हर थोड़ी देर में पानी पिएं, न कि एक साथ बहुत ज्यादा! इससे Body Cool रहेगी और Energy
Level बना रहेगा।
Summer में होने वाली Problems और उनसे बचने के Best Solutions
गर्मी
में सबसे ज्यादा Problem
होती है Dehydration, जिससे Weakness,
Headache और चक्कर आ सकते हैं। Skin Problems जैसे
Sunburn और Rashes से बचने के लिए Sunscreen
और Moisturizer लगाना जरूरी है। Heat
Stroke से बचने के लिए कोशिश करें कि बाहर निकलने से पहले हल्का और Hydrating
Food खाएं, जिससे Body का
Temperature Control में रहे। अगर आपको ज्यादा गर्मी लग रही
है, तो कुछ देर के लिए किसी ठंडी जगह पर आराम करें और पानी
पिएं।