पिछले
एक हफ्ते में शेयर बाजार (Stock
Market) में काफी हलचल देखने को मिली है। अमेरिका के राष्ट्रपति
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ को लेकर लिए गए फैसलों ने मार्केट में उथल-पुथल मचा
दी। हालांकि 90 दिनों की राहत ने बाजार को थोड़ी स्थिरता दी।
इसी दौरान Q4 Results आने से मार्केट में और भी activity
देखने को मिली। इस पूरे हफ्ते में Google पर
जिन 3 कंपनियों को सबसे ज्यादा सर्च किया गया, वे हैं – Gensol, Wipro और Infosys।
Gensol Engineering (BluSmart)
Gensol
का नाम तब चर्चा में आया जब SEBI ने इस पर फंड
डाइवर्जन (fund diversion) के आरोप लगाए। इसके बाद कंपनी का
शेयर लगातार गिरता गया और Google पर इसके बारे में searches
बढ़ गईं। Gensol, EV Mobility ब्रांड BluSmart
को ऑपरेट करती है। इस संकट के दौरान कंपनी के एक independent
director, Arun Menon ने इस्तीफा दे दिया। आरोपों के अनुसार,
कंपनी ने IREDA और PFC जैसी
सरकारी संस्थाओं से ₹978 करोड़ का लोन लिया, जिसमें से ₹200 करोड़ की रकम luxury flats खरीदने में खर्च की गई।
Wipro
Wipro
की चर्चा Q4 FY25 के शानदार रिजल्ट के बाद
शुरू हुई। कंपनी ने ₹3,570 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया,
जो पिछले साल की तुलना में 26% ज्यादा है।
ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹22,504 करोड़ रहा, जिसमें
1% की year-on-year growth हुई।
हालांकि, IT services revenue में थोड़ी गिरावट देखने को
मिली जो sequentially 1.2% और YoY 2.3% कम रही। Constant currency में IT revenue
0.8% QoQ और 1.2% YoY गिरा। फिर भी कंपनी ने Q4
में 10,000 नए फ्रेशर्स को onboard किया।
Infosys
Infosys भी Wipro की ही तरह Q4 रिजल्ट के कारण टॉप सर्च में रहा। कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹7,033 करोड़ रहा, जो कि पिछले साल के मुकाबले 12% कम है। हालांकि, revenue ₹40,925 करोड़ रहा जो 8% की growth दिखाता है। Constant currency में revenue में 4.8% की yearly ग्रोथ हुई लेकिन sequentially इसमें 3.5% की गिरावट आई।"Infosys ने आने वाले वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए साफ संकेत दिए हैं कि कंपनी की आमदनी में 0% से 3% तक की बढ़ोतरी हो सकती है, वहीं मुनाफे के लिहाज से ऑपरेटिंग मार्जिन को 20% से 22% के बीच बनाए रखने की उम्मीद जताई गई है।"
इसे भी पढ़े –
Tariffs, Trends & Tailwinds: भारत कैसे उभर रहा है Global Economy के बीच एक मज़बूत खिलाड़ी के रूप में