अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump द्वारा लगाए गए नए Tariffs से भारत में मोबाइल असेंबल करने वाली कंपनियों को बड़ा फायदा हो सकता है। अमेरिका ने China और Vietnam से Import होने वाले Mobile Phones पर भारी शुल्क लगा दिया है, जिससे भारत के लिए Global Market में एक बड़ा अवसर खुल गया है।
चीन और वियतनाम पर भारी शुल्क
Trump सरकार ने चीन से Import
होने वाले मोबाइल्स पर 54% और वियतनाम से आने
वाले Products पर 46% Tariff लगा दिया है। इसके मुकाबले,
India से Import
होने वाले Mobile Phones पर
केवल 27% शुल्क है। इससे भारत में बनी Phones
की Demand
अमेरिका में बढ़ सकती है।
भारत के लिए बड़ा मौका
India पहले से ही Apple,
Samsung, Xiaomi जैसी बड़ी कंपनियों के लिए एक बड़ा Manufacturing Hub बन
रहा है। भारत सरकार की "Make in
India" और "PLI (Production Linked Incentive) Scheme" ने Manufacturing को और मजबूत किया है। अब अमेरिका के नए Tariffs से
यह सेक्टर और ज्यादा ग्रो कर सकता है।
Indian Economy को होगा फायदा
भारत में Mobile Manufacturing बढ़ने
से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और Export में भी बढ़ोतरी होगी। Global
Brands अब भारत में और ज्यादा Invest कर
सकते हैं, जिससे Indian Economy को सीधा फायदा होगा। यह भारत को एक Electronics Manufacturing Hub बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम हो सकता है।
इसे भी पढ़े -
Donald Trump का नया Tariff Announcement: भारत ने कहा, व्यापार के नए मौके तलाश रहे हैं