अमेरिकी स्पेस फोर्स (US Space Force) ने निजी लॉन्च कंपनियों Rocket Lab और Stoke Space को भविष्य में होने वाले नेशनल सिक्योरिटी स्पेस लॉन्च (NSSL) के लिए चयनित किया है।
नेशनल सिक्योरिटी लॉन्च में बढ़ेगी कॉम्पिटिशन
27 मार्च को, US Space Force ने इन कंपनियों को "NSSL Phase 3 Lane 1 Contracts" से सम्मानित किया। इस फैसले से मिलिट्री की लॉन्च क्षमताओं का विस्तार होगा और स्पेस तक आसान पहुंच मिलेगी। SpaceX, Blue Origin और United Launch Alliance (ULA) पहले से ही NSSL लॉन्च प्रोवाइडर्स की लिस्ट में थे, लेकिन अब Rocket Lab और Stoke Space के शामिल होने से प्रतिस्पर्धा और ऑप्शन बढ़ेंगे।
Lane 1 और Lane 2: अलग-अलग लॉन्च कैटेगरी
Space Force के लॉन्च प्लान में दो अलग कैटेगरी हैं—
-
Lane 1: इसमें नई या छोटी कंपनियों को शामिल किया जाता है, ताकि वे लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) लॉन्च में भरोसेमंद पार्टनर बन सकें।
-
Lane 2: इसमें पहले से साबित हो चुके बड़े और अधिक सक्षम रॉकेट्स शामिल होते हैं, जो अधिक चुनौतीपूर्ण और विशेष कक्षाओं (orbits) में लॉन्च कर सकते हैं।
Rocket Lab और Stoke Space: नए लॉन्च प्लेयर्स
Rocket Lab पहले से ही Electron रॉकेट के जरिए लॉन्चिंग कर रही है, लेकिन इस NSSL कॉन्ट्रैक्ट में उनकी नई और ज्यादा पावरफुल Neutron Rocket पर फोकस किया जाएगा, जो इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकता है। दूसरी ओर, Stoke Space एक नया खिलाड़ी है, जो अपने Nova Rocket पर काम कर रहा है। यह रॉकेट 100% री-यूज़ेबल डिजाइन पर आधारित होगा।
Space Force का बयान
US Space Force की प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव ऑफिसर Brig. Gen. Kristin Panzenhagen ने कहा, "इन नए पार्टनर्स के आने से इनोवेटिव एप्रोच और अधिक प्रतिस्पर्धा मिलेगी, जिससे हमारी मिशन क्षमताओं को बढ़ावा मिलेगा।"
Space Force के इस फैसले से अमेरिका की स्पेस लॉन्च क्षमताओं में नया चैप्टर जुड़ गया है, जिससे नेशनल सिक्योरिटी मिशन को और मजबूती मिलेगी।
इसे भी पढ़े –
Donald
Trump का नया Tariff Announcement: भारत ने कहा, व्यापार के नए मौके तलाश रहे हैं